Home खबरे पूर्णिया ने नेपाल फुटबॉल क्लब को तीन एक से कड़े मुकाबले में हराया.

पूर्णिया ने नेपाल फुटबॉल क्लब को तीन एक से कड़े मुकाबले में हराया.

by anmoladmin

Anmol24news -पूर्णिया ने नेपाल फुटबॉल क्लब को तीन एक से कड़े मुकाबले में हराया.

, नसीम जमाल नकी चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन.
,नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में हुआ आयोजन.
,एक मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि.
फोटो ,खिलाड़ियों के साथ अतिथि.


अररिया देश के नामचीन फुटबॉल खिलाड़ी और कोच स्व नसीम जमाल नकी फुटबॉल ट्रॉफी चैलेंज मैच में पूर्णिया ने नेपाल टीम को तीन एक गोल गोल से पराजित किया .पूर्णिया ने मध्यांतर से पहले तीन गोल किया जबकि मध्यांतर के बाद नेपाल ने एक गोल किया इस प्रकार पूर्णिया ने दो गोल से इस मैच को जीत लिया .नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से इस मैच का आयोजन किया गया.जिसमे मध्यांतर से पहले ही पूर्णिया ने तीन गोल करके मैच पर अपना दब दबा बना लिया.श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से इस मैच का आयोजन किया गया था.विदित हो की नसीम जमाल नकी फुटबॉल के जादूगर कहे जाते थे जिन्होंने सिर्फ अररिया ही नही पूरे देश का नाम रौशन किया.इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद मो मोहसिन शामिल हुए ,इस मौके पर मैच रेफरी के रूप में बबलू मरांडी,विजय और सुनील शामिल हुए.इस अवसर पर अतिथि के रूप में आनंद मोहन सिन्हा,सरवर आलम ,प्रो ए एम मुजीब,राजेंद्र यादव ,चंगेज अंसारी ,के अलावा क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण ,सचिव इश्तियाक आलम ,पी आर ओ तंजील अहमद झुन्नू,जकी अंसारी ,जकीउल होदा,वकार अहमद ,सदाब शमीम ,सिकंदर पासवान , मोहतसिम जुबैरी,चांद आजमी , सदरे आलम आदि मौजूद थे.पी आर ओ तंजील अहमद(झुन्नु ) ने जानकारी देते हुए कहा की इसी मैदान में दस जून से फुटबॉल का प्रशिक्षण का आयोजन खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा. विजयता और उप विजयता टीम के कप्तान को रनर और विनर शील्ड दिया गया.,मैन ऑफ द मैच पूर्णिया के सिमोन को दिया गया.

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00