Home Patna डांडिया नाइट विवाद के प्रति शोध में हुई थी छात्रा की हत्या

डांडिया नाइट विवाद के प्रति शोध में हुई थी छात्रा की हत्या

by anmoladmin

Anmol24News – डांडिया नाइट विवाद के प्रति शोध में हुई थी छात्रा की हत्या |आकोशित साथियों ने कारगिल चौक पर आगजनी कर रोका वाहनों का परिचालन पुलिस ने चटकाई लाठियां |

हर्ष हत्याकांड—+ पटना लॉ कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज(22) की पीट कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपित चंदन यादव ( अमहारा,बिहटा) को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया | वह पटना विश्वविद्यालय के जैक्सन छात्रावास में रहता था उसने हत्या में संयुक्त आठ और साथियों का नाम बताएं हैं जिनकी तलाश मधेपुरा, सहरसा , सुपौल, बेगूसराय और नालंदा जिला में की जा रही है गिरफ्तार चंदन ने पुलिस को हत्या का कारण गत वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर मिलर स्कूल ग्राउंड में डांडिया नाइट्स के दौरान मारपीट का प्रतिशोध बताया इधर मंगलवार की साथी की हत्या के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतर गए कारगिल चौक पर टायर आदि जलकर वाहनों का आवागमन रोक दिया सूचना मिलते ही गांधी मैदान और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने सड़क पर बैठे प्रदर्शन सरकारियों के उठाने की कोशिश की तो वह पुलिस से गिर गए दोनों और धक्का मुक्की होने लगी इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर वीर को तीतर भीतर कर दिया मौके से आधा-अजान प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया उन्होंने देर शाम निजी लेके पर मुक्त कर दिया गया
पहले भी जेल जा चुका है चंदन टीएसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि चंदन समेत उन आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है सभी पूर्व में जेल जा चुके हैं चंदन के पिता जितेंद्र यादव जमीन की खरीद बिक्री का काम करते हैं वह दो भाइयों में बड़ा है उसका छोटा भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है उसके दादा दीपा यादव परिवार के साथ खगोल सरदी में घर बना कर रहने लगे थे उसने बताया कि डांडिया नाइट्स में हुआ दोस्तों के साथ गया था वहां एंट्री को लेकर हर से झड़क हो गई थी कार्यक्रम में रहे बाउंसर ने चंदन और उसके दोस्तों की पिटाई कर दी थी हर्ष ने पुलिस बोला बुला ली थी जिस कारण चंदन और उसके दोस्तों को वहां से भागना पड़ा उनकी काफी किरकिरी हुई थी इसी को बस इसी का बदला लेने के लिए वह सही मौके का इंतजार कर रहे थे दोस्तों से पूछताछ में आया चंदन का नाम पुलिस राजनीतिक प्रतिनिधि प्रतिबंध और डांडिया नाइट का विवाद दोनों ही मामलों में प्रतावित कर रही थी हर के गरीबी दोस्तों से आयोजन जुड़े विवाद के बारे में पूरी जानकारी ली गई उसे चंदन का नाम सामने आया चंदन की मोबाइल लोकेशन बंगाली गई जिससे कुछ नंबर मिले सभी का लोकेशन जंक्शन और लॉ कॉलेज के पास मिली इसके बाद पुलिस कर सके कि में बदल गया आरोपित भाग कर पटना से बाहर चले गए जबकि चंदन बेटा चला गया था घाट लगा का इंतजार कर रहे थे हमलावर चंदन और उसके साथियों ने लॉ कॉलेज की अच्छी तरह राखी कर ली थी सोमवार की सोमवार की दोपहर गर्मी का फायदा उठाकर वह लोग चेहरा ढककर कॉलेज के पास गए थे क्योंकि परीक्षा के कारण छात्रों की आवाज आई हो रही थी इस कारण किसी को ध्यान आरोपित की ओर नहीं किया गया आशंका है की परीक्षा के दौरान हर्ष को हमलावरों के मंसूर की जानकारी मिल गई थी उसने 20 मिनट पहले सभी प्रश्नों के उत्तर लिखकर भिक्षा को काफी दे दी थी बाहर निकल गए हमले पर झुंड बनाकर कॉलेज परिषद बाहर करने लगे हमले से हर्ष ने शुद्ध बुद्ध को दिया अचेत होकर गिर पड़ा उसके बाद हमलावरों ने ईद पत्थर से उनका सीन कुछ डाला राजपाल ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है|

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00