Anmol24News-Hazaribagh हजारीबाग मिशन रोड रविन्द्र पथ अवस्थित श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग द्वारा संचालित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में दिन शुक्रवार को भीषण गर्मी को देखते हुए मरीज एवं आम आवाम के लिए मिट्टी से बने घढा एवं ठंडे पानी का व्यवस्था किया गया। इस दौरान प्रचंड गर्मी का प्रकोप से बचने के लिए अस्पताल परिवार द्वारा जन जागरूकता फैलाया गया। लू से बचने का उपाय एवं लक्षण लोगों के बीच साझा किया गया। मिट्टी के घढे ठंडे पानी से मरीज एवं आम आवाम को काफी राहत मिलेगा।
मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि आम आवाम व मरीजों के लिए घढे का ठंडे पानी से गर्मी से काफी राहत मिलेगा। हजारीबाग बढती गर्मी से लू लगने का खतरा बढते जा रहा है। लू से बचने का उपाय व लक्षण पम्पलेट के माध्यम से आम आवाम में जन जागरूकता के उद्देश्य से फैलाया गया है। उन्होंने कहा कि हर संस्थान को सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। छोटी सी छोटी कोशिश समाज में बडा बदलाव होता है। उन्होंने हजारीबाग जिला वासियों को गर्मी से बचने एवं स्वास्थ्य का देखभाल करने का अपील किया।