Home Hazaribagh मिशन होस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों को मिला सम्मान

मिशन होस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों को मिला सम्मान

by anmoladmin

Anmol24News -हजारीबाग मिशन रोड रविन्द्र पथ स्थित श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के द्वारा संचालित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में दिन बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस दौरान मिशन होस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का कार्य के प्रति समर्पण का सम्मान कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई किया गया। साथ ही स्वास्थ्य देखभाल में उनकी अथक प्रयास की सरहाना किया गया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जागरूकता के उद्देश्य से उनके अधिकारों पर प्रकाश डालकर अवगत कराया गया।

मिशन होस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों को मिला सम्मान

मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कर्मचारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ना केवल उनके प्रयासों का सम्मान करें बल्कि उन्हें उनके अधिकारों के ज्ञान से सशक्त भी बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ऐसे कार्यस्थल का हकदार है, जो उनके अधिकारों का सम्मान करता हो और उनके योगदान को महत्व देता हो। मौके पर विशेष रूप से मनीषा वर्मा, नेहा द्विवेदी, पूजा बनर्जी, राजन चौधरी, अनुज कुमार, ऋषिकेश सिंह एवं सहित कई कर्मचारी एवं स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00