Home खबरे पटना के हाई प्रोफाइल मोहल्ले में कटी रहेगी बिजली

पटना के हाई प्रोफाइल मोहल्ले में कटी रहेगी बिजली

by anmoladmin

Anmol24News -Patna

भीषण गर्मी के इस मौसम में बिजली कट जाना काफी कष्टदायक होता है। शनिवार को भी राजधानी के दो दर्जन मोहल्लों में बिजली कटेगी। ग्रिड के रखरखाव, केबल चार्जिंग, कनेक्शन शिफ्टिंग आदि कार्यों के लिए शटडाउन लिया जाएगा।

पटना के हाई प्रोफाइल मोहल्ले में कटी रहेगी बिजली हालांकि, यह लंबी अवधि का नहीं होगा। मीठापुर ग्रिड से सुबह सात से 7.30 बजे तक कंकड़बाग मेन रोड, पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, अशोकनगर, मलाही पकड़ी, आइओसीएल, पीसी कालोनी, योगीपुर, बेऊर, जगनपुरा, बहादुरपुर, 90 फीट रोड, जयप्रकाश नगर, सिपारा, मीठापुर गया रोड, जगनपुरा, खेमनीचक, मंगल चौक, सुभाष नगर, शाहपुर, ब्रहमपुर, सोरंगपुर, त्रिदेव मंदिर आदि इलाके के लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ेगा।

मालसलामी पावर सब स्टेशन से सुबह आठ से 10 बजे तक मारूफगंज, कैमाशिकोह, भीतरी बेगमपुर, मोर्चा रोड, धवलपुरा, चमडोइया, बक्शी मैदान में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं एबी स्वीच लगाने के कार्य के कारण एसकेपुरी फीडर के संस्तुति लेन, सहदेव मार्ग, श्रीकृष्णपुरी में सुबह सात से नौ बजे तक लोगों को बिना बिजली समय गुजारना होगा। न्यू स्काडा फीडर में सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा !
अशोक राजपथ फीडर में सुबह आठ से 10 बजे तक शटडाउन के कारण बजाजा गली, सब्जीबाग, अशोक राजपथ, बाकरगंज, जामुन गली, अंजुमन इस्लामिया आदि मोहल्ले में बिजली गुल रहेगी। दक्षिणी एसकेपुरी फीडर से जुड़े महावीर मंदिर, आनंदपुरी फीडर के बीपी मंडल (गांधीनगर), पीजी एक के गोरियाटोली, जक्कनपुर के सरिस्ताबाद, वेस्ट फीडर के शिवम हास्पिटल, शिवपुरी पार्क फीडर के उड़ान टोला, न्यू बाइपास के मोहाली टोला, बेउर के करोड़ीचक में सुबह नौ से 11.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

विजयनगर फीडर के विजय नगर, समनपुरा के श्यामल हास्पिटल व कृषिनगर, राजाबाजार के आकाशवाणी रोड, बिरला कालोनी फीडर के बिरला कालोनी पुलिस चौकी, ठाकुर चौक रेडिएंट टाउन के मुशहरी टोला व आशो पुर गांव तथा ग्रामीण फीडर के लखनी बिगहा मेन रोड में भी इसी अवधि में बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00