Anmol24Newsमधेपुरा : लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड 13 में काली चौक के समीप नहर का बांध टूटने से 40 हेक्टेयर से अधिक खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई। वहीं कई घरों में नहर का पानी चला गया। नहर को टूटे लगभग 24 घंटे से अधिक हो गया है। लेकिन इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को नहीं है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। किसान मुट्ठी मंडल, बालेश्वर मंडल, टूना मंडल, विंदेश्वरी मंडल आदि ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे नहर में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण नहर का बांध टूट गया। इसमें अरविंद राजभर,रविन्द्र राजभर,राजकुमार मंडल आदि के घर में पानी चला गया। टूटे हुए नहर को ग्रामीणों ने अपने स्तर से बंद कर दिया । लेकिन पुनः दूसरी बार कुछ दूरी पर स्थित सायफन के समीप नहर दोबारा टूट गया। नहर टूटने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा नहर के ठेकेदार सहित कई जनप्रतिनिधियों को दिया लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। दूसरी जगह बांध टूटने के कारण खेत में लगे फसल, पटुवा,धान, सब्जी सहित कई अन्य फसल डूब गई। किसान सरयुग यादव, घुटर मंडल, बिंदेश्वरी मंडल ने बताया कि पिछले माह से ही जोर शोर से नहर की सफाई और नहर के बांध को मजबूत बनाने का काम सम्पन्न हुआ है । काम हो जाने के बाद लघु एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर का निरीक्षण किया गया। बावजूद इसके नहर टूट गया। वहीं किसान बिनोद मंडल, कारी मंडल, मुकेश कुमार ने बताया कि नहर की सफाई के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की गई थी । वहीं लघु एवं सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता लक्ष्मण कुमार ने बताया कि उन्हें नहर टूटने की जानकारी मिली है । बांध को जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि नहर टूटने की सूचना के आलोक में काम कर टूटे हुए बांध की मरम्मत कर दी गई है और नहर को मुख्य धारा से जोड़ दिया गया !