*नेशनल स्टैंडर्ड फार सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूसंस (NSCSTI) द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप का 03 दिवसीय दौरा।*
श्री सुबोध कुमार जायसवाल, (सेवानिवृत्ति भा0 पु0 से0),सी0बी0सी0 ऑनसाइट मूल्याकनकर्ता, व श्री जगन श्रीधर, उप निदेशक, (Indian centre for academic ranking and excellence (ICARE) एन0एस0सी0एस0टी0आई0 टीम, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू कैम्प, हजारीबाग के 03 दिवसीय दौरे पर दिनांक 07 अप्रैल 2024 को सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैम्प पहुचें। कैंप में आगमन पर परिसर स्थित शान-ए-मगध अतिथि गृह में महोदय का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, श्री राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक (एस0टी0एस0), श्री राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक(प्रशा0), श्री डी0 के0 प्रमाणिक, उप महानिरीक्षक (प्रशि0) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नेशनल स्टैंर्ड्ड फार सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूसंस (NSCSTI) सी0बी0सी0 द्वारा डिजाइन किया गया है ताकि केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थानों(सीटीआईएस) के लिए उनकी वर्तमान क्षमताओं के संबंध मे, उनकी गुणवत्ता और प्रशिक्षण वितरण की क्षमता बढ़ाने और प्रशिक्षण के लिए मानकों को कारगर बनाने के लिए एक आधार रेखा प्रदान की जा सके। यह संस्थान उत्कृष्टता के प्रयास करने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित करता है।
08 अप्रैल 2024 को श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्र0 के0 एवं वि0 नें प्रशासनिक भवन में ICARE टीम के समक्ष प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मे होने वाली प्रशिक्षण गतिविधियों का विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया व दो दिवसीय आनसाइट प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी दी। तत्पश्चात ICARE टीम नें एन0एस0सी0एस0टी0आई0 मानक के तहत प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के दस्तावेजों व प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा दी जाने वाली उच्च दर्जे की प्रशिक्षण गतिविधियों का विधिवत मूल्यांकन किया।
09 अप्रैल 2024 को टीम नंे विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के प्रशिक्षण एरिया का दौरा किया। इस दौरान टीम को कमांड़ो समूह के अनुदेशको द्वारा बिल्ड़िग स्केलिंग टेक्निक एण्ड होस्टेज रेस्क्यू व पी0टी0 समूह के अनुदेशकों द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग/एंड्योरेंस व सी0ई0 समूह के अनुदेशकों द्वारा आई0ई0ड़ी0 ट्रेल का प्रदर्शन दिया गया। इसके पश्चात् टीम द्वारा हथियार संग्रहालय, आई0ई0ड़ी0 संग्रहालय का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के उपरांत श्री सुबोध कुमार जायसवाल, (सेवानिवृत्ति भा0 पु0 से0), व श्री जगन श्रीधर, उप निदेशक व द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू कैम्प, हजारीबाग को कैपेसिटी बिल्ड़िग कमीशन के राष्ट्रीय मानकों के तहत राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड ऑफ एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग (NABET) द्वारा मूल्यांकन के बाद *उत्कृष्ट* मान्यता प्रदान की गई और इस संबंध में श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय को अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।